आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रीवा पुलिस अधीक्षक ने तराई अंचल के कई थाना क्षेत्रो का दौराकर एमपी बॉर्डर का किया निरीक्षण…
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रीवा पुलिस अधीक्षक ने तराई अंचल के कई थाना क्षेत्रो का दौराकर एमपी बॉर्डर का किया निरीक्षण…
मनोज सिंह : विराट वसुंधरा न्यूज़ ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने आज दिनांक 26 /9/23 को जिले के तराई अंचल के कई थानो का भ्रमण किया,
जिसमे अतरैला, पनवार, डभौरा एवं जवा थाना क्षेत्र में अति संवेदन शील मतदान केंद्रों का निरिक्षण किया, एवं पनवार थाना क्षेत्र के रिमारी, आंदवा, बरेतीकला वहीं जवा के डोडो मतदान केन्द्र पहुंचकर निरीक्षण किया, डभौरा थाना क्षेत्र के भी मतदान केंद्रों का एसपी ने भ्रमण किया, इसके साथ ही थाना क्षेत्र से लगे यू.पी. सीमा का भी निरीक्षण किया,
निरीक्षण के दौरान जवा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय खोब्रागड़े, अतरैला थाना प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक खरे, पनवार थाना प्रभारी आरएस बागरी, डभौरा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे, साथ ही पुलिस अधीक्षक ने तराई क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।