Mauganj news:जिले के हनुमना पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार!
Mauganj news:जिले के हनुमना पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार!
हनुमना:- पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे अनुविभागी अधिकारी पुलिस अंकिता शूल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हनुमना निरीक्षक अनिल काकडे के नेतृत्व में हनुमना पुलिस टीम ने दिनांक 15 /11 /24 मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को रेड कार्यवाही कर गिरफ्तार किया आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया वही मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि 15/11/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की रीवा रोड मोटवा पहड़ी के पास यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति सफेद बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु लेकर खड़ा है l मुखबिर की सूचना पर हनुमना पुलिस घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें एक व्यक्ति मोटवा पहड़ी के पास यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति हाथ में सफेद बोरी लिए दिखा जो पुलिस को देख भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमें नाम पता पूछा गया तो अपना नाम भईयन कुमार साकेत पिता जगन्नाथ साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी सगरा खुर्द हनुमना जिला मऊगंज का रहने वाला बताया जिसमें बोरी में रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में वैद्य दस्तावेज चाहा गया जो नहीं होना बताया उक्त आरोपी का यह कृत धारा 8.20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यालय में पेश किया गया, जो पंजीबद्ध अपराध 528/24धारा 8.20बी एनडीपीएस एक्ट।
जप्त मशरुका
अवैध मादक पदार्थ गांजा 01किलो 532ग्राम कीमत 18000रु
महत्वपूर्ण भूमिका रही
निरीक्षक अनिल काकडे थाना प्रभारी हनुमना, उप निरीक्षक संतोष सिंह चौहान,उप निरीक्षक पार्वती देवी , आरक्षक 99दिवाकर सिंह, आरक्षक 121पवन साहनी,आरक्षक113 मनीष पांडे ,आरक्षक 36सुरेंद्र यादव ,50धीरेंद्र द्विवेदी, 82अविनाश सिंह, आरक्षक 84 सीमा मिश्रा ,की महत्वपूर्ण भूमिका रही।