Rewa news:त्योंथर में तमसा आरती का हुआ भव्य आयोजन!

0

Rewa news:त्योंथर में तमसा आरती का हुआ भव्य आयोजन!

 

 

 

 

 

रीवा .त्योंथर रीवा जिले की तहसील त्योंथर का ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व है। त्योंथर नगर अनादिकाल से माँ तमसा की गोद में बसा हुआ प्राचीन नगर है। तमसा नदी इस क्षेत्र की जीवनदायिनी नदी है, जो हमेशा अविरल प्रवाह में बहती रहती है।’
उक्त उद्गार वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक तथा विचारक श्री मधुकर द्विवेदी ने शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तमसा नदी के घाट पर आयोजित भव्य आरती एवं दीप दान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। तमसा आरती सेवा समिति त्योंथर की ओर से आयोजित इस समारोह में अपने उद्वोधन में श्री द्विवेदी ने तमसा नदी के महत्त्व एवं उसकी पौराणिकता का उल्लेख करते हुए इसे पवित्र नदी बताया। उन्होंने कहा कि तमसा नदी जीवनदायिनी नदी तो है ही, साथ ही यह हजारों लोगों की आजीविका का स्रोत भी है।श्री मधुकर द्विवेदी ने आगे कहा कि हमारे देश में तमाम ऐसी नदियां हैं, जिनसे लाखों लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है। तमसा नदी भी उनमें से एक है।

 

 

 

 

 

इस गरिमापूर्ण आयोजन में वृन्दावन के प्रख्यात कथावाचक आचार्य श्री सुखनिधान शरण जी महाराज द्वारा मंत्रोच्चार किया गया। भारी संख्या में उपस्थित नगर की महिलाओं के द्वारा दीपदान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर परिषद त्योंथर की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णावती विद्यासागर शुक्ला, त्योंथर समिति प्रबन्धक श्री सुमन पाठक, नगर परिषद त्योंथर के राजस्व निरीक्षक श्री मणि कान्त श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी श्री रजनीश पाण्डेय, आरती समिति के संयोजक श्री अमर नाथ सोनी, श्री शंकर तपोज्योति मिश्र, पत्रकार श्री शास्त्री प्रसाद मिश्र, पत्रकार श्री दिनेश द्विवेदी, पत्रकार श्री अजय सोनी, पत्रकार श्री कमलेश शुक्ला, समाजसेवी श्री राजाराम सोनी, श्री बेट्टे भाई विश्वकर्मा सहित सैकड़ों नगरवासी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.