REWA NEWS ; डॉक्टर एवं एएनएम को जान से मारने की धमकी

0

डॉक्टर एवं एएनएम को जान से मारने की धमकी

रामपुर । जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में मरीज के उपचार के दौरान उसके साथ में मौजूद एक व्यक्ति द्वारा डॉक्टर एवं एएनएम के साथ गालीगलौच करते हुए काफी दुर्व्यवहार किया गया। जिसके बाद डॉ. वरुण पाठक एवं एएनएम रजनी सिंह ने थाना रामपुर नैकिन में रिपोर्ट की। रिपोर्ट में एएनएम द्वारा कहा गया है कि अस्पताल में 16 नवंबर को दोपहर करीब दो बजे रैदुअरिया निवासी मरीज हीना द्विवेदी को भर्ती कराया गया था जिसको घबराहट एवं सांस लेने में तकलीफ थी। मरीज को उसकी मां पद्मा द्विवेदी द्वारा भर्ती किया गया था।

 

मरीज का उपचार डॉ. वरुण कुमार पाठक द्वारा किया जा रहा था। जिसमें एएनएम भी सहयोग कर रही थीं। शाम करीब 5:30 बजे शरद मिश्रा अस्पताल में आए। उनके द्वारा एएनएम एवं डॉक्टर के साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया गया। उनका आरोप था कि तुम लोग मरीज की दवा सही तरीके से नहीं कर रहे हो। फिर भी वह गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।

 

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 132, 296, 351(3), बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है। उधर बीएमओ डॉ. प्रेरणा त्रिपाठी का कहना है कि अस्पताल में मरीज को जल्द से जल्द राहत मिले इसके लिए डॉक्टर एवं एएनएम पूरा प्रयास कर रहे थे। फिर भी संबंधित व्यक्ति द्वारा सभी मर्यादाओं को तार-तार करते हुए डॉक्टर एवं एएनएम के साथ गाली-गलौच और दुर्व्यवहार किया गया। इस मामले में पुलिस को जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.