Rews MP: अवैध नशे के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2,23,860 रुपए कीमती नशीली कफ सिरप और गोलियों के साथ एक गिरफ्तार।

0

Rews news, गढ़ पुलिस ने 2,23,860 रुपए कीमती नशीली कफ सिरप और नशीली गोलियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार।

इसे भी पढ़िए 👇

Rewa news, गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लौरी में गांजा की खेती पर पुलिस की दविस।

Rewa news, गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लौरी में गांजा की खेती पर पुलिस की दविस।

 

रीवा जिले की गढ़ थाना पुलिस ने बीती शाम अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित मेडिकल नशा, 894 सीसी ONREX कफ सीरप कीमती 151980/ रूपये तथा प्रतिबंधित दवाई 16320 नग PYEEVON SPAS PLUS एवं ALPRAZOLAM नशीली कैप्सूल कीमती 71880/ रूपये कुल कीमती 223860/ रूपये जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री महेन्द्र सिंह सिकरवार, उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र रीवा श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह, के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक कुमार लाल तथा एसडीओपी मनगंवा डाँ के. एस. व्दिवेदी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ निरीक्षक श्रृंगेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में गढ पुलिस टीम के द्वारा बीते दिनांक 16.11.2024 को नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है।

बीते दिनांक 16.11.2024 को गढ पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लौरी नंबर 01 में
आटा चक्की के पास लाकर एक व्यक्ति जिसका नाम नारायण द्विवेदी है टीशर्ट पैंट पहने है जो आस पास कहीं से नशीली सीरप अपनी पैंट की जेब में लाकर अवैध बिक्री कर रहा है, तथा लोगों को नसीली सीरप पीने का आदी बना रहा है यदि तत्काल दबिस दी जाती है तो भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप पकडने की सफलता मिल सकती है वरना नशीली सीरप को खुर्द बुर्द कर सकता है,

प्राप्त मुखबिर की सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराते हुए मौके की कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ गवाहों के मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी नारायण व्दिवेदी पिता अम्बिका प्रसाद व्दिवेदी निवासी लौरी न01 थाना गढ को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने शटर की दुकान के अंदर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ONREX कफ सीरप एवं नशीली टैबलेट को छिपा कर रखे होना बताने पर आरोपी के शटर की दुकान के अंदर से कुल 894 सीसी WINGS ONREX कफ सीरप कीमती 151980/ रूपये तथा कुल 16320 नग PYEEVON SPAS PLUS एवं ALPRAZOLAM की प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल कीमती 71880/ रूपये कुल कीमती 223860 / रूपये की समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के मौके पर जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 8,21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5 / 13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी नारायण व्दिवेदी पिता अम्बिका प्रसाद व्दिवेदी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम लौरी न01 थाना गढ जिला रीवा को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर आज दिनांक 17.11.24 को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। बता दें कि बीती रात विराट वसुंधरा द्वारा इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

इस मामले में आरोपी के अन्य दो साक्षियों की पता तलाश जारी है। महत्वपूर्ण भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक श्रृंगेश सिंह राजपूत सउनि गंगा सिंह, सउनि हनुमानदीन वर्मा आर. 1101 बलराम सिंह यादव, आर.1108 अभिषेक पाण्डेय आर. 1112 देवेन्द्र सिंह मआर, रचना परमार की सराहयनी भूमिका रही है।

 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.