Rewa MP: बोनी के समय शासन की इस अनूठी पहल से किसानों के चेहरे में छाई खुशी।

0

Rewa MP: बोनी के समय शासन की इस अनूठी पहल से किसानों के चेहरे में छाई खुशी।

 

रीवा। जिले में बोनी का समय चल रहा है और किसानों को खाद बीज की जरूरत इसी समय ज़रूरत है हमारी टीम ने किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं का जब पड़ताल किया तो शासन की व्यवस्था का सुचारू रूप से पालन किया जाना देखा गया जिले के गंगेव विकासखंड में शासन द्वारा किसानों को उन्नत कृषि के लिए सस्ते और निशुल्क बीज उपलब्ध कराने की योजना सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है कार्यालय में उपस्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के निर्देशन पर कृषि विभाग के कर्मचारी विभिन्न ग्राम पंचायतों में चना, गेहूं, अलसी, मटर आदि फसलों के बीज वितरित कर रहे हैं और किसानों को दी जा रही सुविधाओं से बेहद खुशी देखी गई।

हर वर्ग के लिए विशेष व्यवस्था

खेती किसानी के लिए शासन की जनकल्याणकारी योजना के तहत अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के किसानों को निशुल्क बीज किट प्रदान की जा रही है, जबकि छोटे और सीमांत किसानों को शासकीय अनुदान काटकर निर्धारित दरों पर बीज दिए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से लागू किया गया है बीज वितरण में पूरी पारदर्शिता रखी गई है हमारी टीम द्वारा वितरण केंद्र पर मौजूद किसानों से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि पंजीयन के बाद चने का बीज 850 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्राप्त हुआ है। कोई अतिरिक्त शुल्क या अव्यवस्था नहीं है। हम सभी किसान इस व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

किसानों को दी जा रही जानकारी।

मौके पर मौजूद कृषि अधिकारी श्री सरल ने बताया कि बीज वितरण शासन के तय मानकों के अनुसार किया जा रहा है। अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के किसानों को जागरूक करने के लिए विशेष शिविर भी लगाए गए हैं। इन शिविरों में उन्हें बताया जाता है कि बीज कहां और कैसे प्राप्त करें , बीज वितरण के साथ-साथ कृषि विभाग किसानों को उन्नत खेती के लिए खाद, कीटनाशक और वैज्ञानिक पद्धतियों की जानकारी भी दे रहा है। अधिकारी किसानों को जागरूक कर रहे हैं कि बेहतर कृषि तकनीक अपनाकर वे अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।

शासन के नियमों का किया जा रहा पालन

कृषि विभाग कार्यालय में बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीयन, बैंक खाता, परिवार आईडी और खतौनी की नकल प्रस्तुत करनी होती है। हालांकि, कुछ स्थानों पर पक्षपातपूर्ण वितरण की शिकायतें भी सामने आई थीं, लेकिन मौके पर ऐसी कोई समस्या देखने को नहीं मिली है सभी किसानों को समान रूप से बीज वितरण किया जा रहा है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि गंगेव विकासखंड में अब तक हजारों क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। शासन की इस पहल का उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना है जिससे कि उनकी पैदावार बढ़े और किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो।

शासन का सराहनीय कदम

अच्छी खेती के लिए शासन की यह पहल किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है किसानों को इस योजना से बड़ी राहत मिल रही है। उन्नत बीज, खाद, और आधुनिक खेती की जानकारी देकर कृषि विभाग के लोगों द्वारा किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का बेहतरीन प्रयास किया जा रहा है।

लेखक: संजय पाण्डेय गढ़ पत्रकार एवं समाजसेवी हमें शासन प्रशासन और लोकहित जनहित की खबरें प्रकाशित करने के लिए 9826548444 पर संपर्क करें।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.