Mauganj news:जिला स्तरीय कार्यक्रम में नहीं पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी औपचारिक रह गया रतनगवां में आयोजित लोक कल्याण शिविर।
Mauganj news:जिला स्तरीय कार्यक्रम में नहीं पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी औपचारिक रह गया रतनगवां में आयोजित लोक कल्याण शिविर।
मऊगंज। रतनगवां प्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए लोक कल्याण शिविर लगाने का निर्देश दिया है। वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लापरवाही के चलते शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। मऊगंज जिले के शासकीय विद्यालय रतनगवां के प्रांगण में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन तो किया गया, लेकिन शिविर में जिला स्तरीय कोई अधिकारी नहीं पहुंचे। जिससे शिवर औपचारिक रह गया।
लोगों ने बताया कि शिविर में कई विभागों के स्टॉल लगे थे लेकिन सिर्फ पांच विभागों के ही कर्मचारी उपस्थित रहे। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग एवं पंचायत विभाग के ही कर्मचारी थे। अन्य विभाग जिसमें दूरसंचार विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, बैंकर्स, उद्यानकी विभाग, श्रम विभाग, लोक निर्माण विभाग, मत्स्य विभाग, आदिम जाति एवं कल्याण विभाग, पशु विभाग, वन विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, जल संसाधन विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग आदि के स्टॉल में एक भी कर्मचारी नहीं रहे। बताया गया कि जिम्मेदारों द्वारा प्रचार-प्रसार न किए जाने के कारण शिविर में समस्या लेकर क्षेत्र के लोग भी काफी कम पहुंच पाए। दोपहर 1 बजे तक शिविर में एक भी शिकायतकर्ता नहीं पहुंचे। 2.30 बजे तक में कुल 8 लोग शिकायतें लेकर पहुंचे। वहीं तीन बजे के बाद जो कर्मचारी थे वह भी चले गए।
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर मात्र छलावा है, यहां के अधिकारियों द्वारा हमेशा इसी तरह के सिर्फ फोटो ग्रुपिंग तक शिविर लगाए जाते हैं आम जनमानस से यहां के अधिकारियों का कोई मतलब नहीं रहता एंव प्रचार प्रसार नहीं होता।
शिवनारायण शुक्ला, रतनगवां
ऑटो और लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया गया था। इस समय खेती किसानी का दौर चल रहा है, इसलिए जनता नहीं पहुंच पाई, लोग कम आए।
अरविंद पाठक, सचिव ग्राम पंचायत रतनगवां