Rewa news: डिफाल्टर चौखंडी समिति को खरीद केंद्र नहीं बनाया जाए!
Rewa news: डिफाल्टर चौखंडी समिति को खरीद केंद्र नहीं बनाया जाए!
शासन का पत्र कलेक्टर के पास पहुंचा
रीवा .समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं, लेकिन इस बीच कई सहकारी समितियों को खरीद केन्द्र बनाए जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। इनमें से डभौरा क्षेत्र की सेवा सहकारी समिति चौखंडी भी शामिल है, जिसे नियमों के अनुसार अपात्र माना गया है।
विधायक दिव्यराज सिंह ने खाद्य मंत्री गोविंद सिंह को पत्र लिखकर मांग की थी कि चौखंडी को खरीद केन्द्र न बनाया जाए, क्योंकि यह समिति डिफाल्टर घोषित हो चुकी थी और इससे अनियमितता की आशंका थी। मंत्री के निर्देश पर अब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के उप सचिव ने कलेक्टर को पत्र भेजकर चौखंडी को खरीद केन्द्र बनाने से रोकने का आदेश दिया है। भाजपा नेता दिनकर द्विवेदी ने भी पहले शिकायत की थी, जिसके बाद कलेक्टर कार्यालय ने जवाब मांगा था। पहले खरीद केन्द्र बनाने की अनुशंसा की थी, जिले में कई खरीद केन्द्रों में बदलाव होने की संभावना है।