Mauganj news:घटना स्थल पर विधायक प्रदीप पटेल को अभिरक्षा में लेती पुलिस।
Mauganj news:घटना स्थल पर विधायक प्रदीप पटेल को अभिरक्षा में लेती पुलिस।
बुलडोजर चलवाने पर पथराव
मंदिर से कब्जा हटाने पर बवाल, भाजपा विधायक नजरबंद
देवरा के महादेवन मंदिर की 9 एकड़ भूमि पर कथित अतिक्रमण में बने मकान को लेकर विवाद है। मकान की दीवार मंदिर के पास है। इसे हटाने की मांग पर कई लोग धरने पर हैं। अतिक्रमण हटाने को एसडीएम के निर्देश पर मामला हाईकोर्ट में विचारधीन है।
रीवा. मऊगंज से 15 किमी दूर देवरा के महादेवन मंदिर से अतिक्रमण हटाने पर तनाव बढ़ गया। विवाद तब उग्र हो गया, जब भाजपा विधायक प्रदीप पटेल मौके पर पहुंचे और प्रशासन को कार्रवाई का अल्टीमेटम देते हुए बुलडोजर मंगाकर कथित रूप से खुद अतिक्रमित दीवार तुड़वानी शुरू कर दी। इससे भड़के दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू किया।
मामला बिगड़ता देख कलेक्टर-एसपी भारी बल के साथ पहुंचे। आगजनी व तनाव के बाद हालात पर काबू पाने आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। विधायक पटेल को नजरबंद कर दिया गया। कलेक्टर ने क्षेत्र में धारा 163 लगा दी है। मंदिर की 9 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण में बने मकान को लेकर विवाद है। मामला कोर्ट में है। विधायक पटेल का कहना है, प्रशासन ने भरोसा दिया थ, 4 माह में भी कब्जे नहीं हटे तो लोग खफा हो गए।
कोर्ट में मामला
देवरा के महादेवन मंदिर की 9 एकड़ भूमि पर कथित अतिक्रमण में बने मकान को लेकर विवाद है। मकान की दीवार मंदिर के पास है। इसे हटाने की मांग पर कई लोग धरने पर हैं। अतिक्रमण हटाने को एसडीएम के निर्देश पर मामला हाईकोर्ट में विचारधीन है।
2 माह का आश्वासन, चार में भी नहीं हटा
मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने दो महीने का आश्वासन दिया था। चार महीने बाद भी नहीं हटा तो लोगों में आक्रोश है। दूसरे पक्ष के लोग भारत विरोधी नारे लगाते हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमणकारियों के पथराव से कई लोग घायल हुए हैं।