Rews news, अवैध नशे का कारोबार और हुड़दंग, दुकान संचालक पर प्राणघातक हमला कर लूट करने का आरोप।
अवैध नशे का कारोबार और हुड़दंग, दुकान संचालक पर प्राणघातक हमला कर और लूट करने का आरोप।
मनगवां थाना प्रभारी की लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद।
विराट वसुंधरा/ यज्ञ प्रताप सिंह
रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत पुलिस चौकी क्षेत्र रघुराजगढ़ में नशे के कारोबार और हुड़दंगियों की दबंगई का एक गंभीर मामला सामने आया है जहां दीपक विश्वकर्मा, नामक व्यक्ति एक छोटी सी दुकान चलाते हैं, युवक के ऊपर नशे में धुत हुड़दंगियों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है पीड़ित फरियादी के अनुसार, हुड़दंगियों ने पैसे मांगने पर विवाद किया और उनके छोटे भाई पर हमला किया। जब दीपक ने बीच-बचाव किया, तो उनके सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया और दुकान से ₹7000 नगदी भी लूट लिया गया। पीड़ित फरियादी ने कहा कि थाना प्रभारी की लापरवाही से कुछ अपराधियों के नाम भी एफआईआर दर्ज करने में छूट गए हैं
फरियादी दीपक का आरोप है कि मनगवां थाना प्रभारी ने घटना की गंभीरता को नजर अंदाज किया और शिकायत दर्ज करने में घंटों का समय लिया। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले अपराधियों के नाम उनकी एफआईआर में शामिल नहीं किए गए, ऐसे में न्याय की उम्मीद में पीड़ित को एसपी कार्यालय तक जाना पड़ा बता दें कि थाना परिसरों में लगाए गए ‘देशभक्ति जनसेवा’ के बोर्ड का अर्थ और भावनाएं कुछ नकारा और भ्रष्ट अधिकारियों की कार्यशैली के कारण धूमिल हो रही हैं। पीड़ितों को थाना स्तर पर न्याय न मिलने की वजह से जिले के पुलिस कप्तान के पास पहुंच कर लोगों को बार-बार गुहार लगाने की नौबत आती है।
पीड़ित दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने रीवा जिले के एसपी से न्याय की अपील की है और उम्मीद जताई है कि जिले के कप्तान इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए अपराधियों और लापरवाह अधिकारियों पर उचित कार्रवाई करेंगे ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि क्या मनगवां थाना क्षेत्र अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनता जा रहा है? जबकि रीवा जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास लगातार जारी है, लेकिन मनगवां थाना प्रभारी की लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।