Mauganj MP: पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने विधायक प्रदीप पटेल पर कसा तंज विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा।

0

Mauganj MP: पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने विधायक प्रदीप पटेल पर कसा तंज विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा।

 

मऊगंज जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने की प्रेस वार्ता।

सुखवंत मिश्रा, ब्यूरो
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में बीते दिन हुए घटनाक्रम को लेकर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल सुर्खियों में पुलिस ने उन्हें रीवा में नजर बंद करके रखा है तो वहीं आज मऊगंज विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी के नेता पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि यह समय बोनी का समय है, किसानों को खाद,बिजली, पानी की जरूरत है, जो समय पर नहीं मिल पा रही है सोसाइटी में किसान हजारों की संख्या में लाइन में लगे हैं, और उन्हें खाद मिल भी रही है तो नकली पूर्व विधायक ने कहा कि बिजली के ट्रांसफार्मर जले हुए हैं किसानों को समय पर बिजली नहीं दी जा रही है जनता की समस्याओं को कोई देखने और सुनने वाला नहीं है।

पूर्व विधायक ने कहा कि अगर किसानों को समय पर खाद बिजली और पानी समय पर नहीं दिया जाएगा तो हम उग्र आंदोलन करेंगे जिसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा, उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से मऊगंज के वर्तमान विधायक पर आरोप लगाया है कि इस समय किसानों को खाद बीज बिजली पानी दिलाने की आवश्यकता है ना की दूसरे मुद्दों पर ध्यान भटकने की जरूरत है बातों बातों में उन्होंने रामायण वाली घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उससे उबरने के लिए यह सब कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विधायक के तौर पर एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का यह रबैया ठीक नहीं है कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए जो वैधानिक प्रक्रिया हो उस प्रक्रिया के तहत काम करना चाहिए सौहार्द वातावरण बनाना चाहिए, इस समय किसानों को खाद बिजली पानी की जरूरत है किसानों के मुद्दों को लेकर आगे आना चाहिए जिससे कि जनता का भला हो।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.