Rewa news:प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया तो प्रदेशभर में होगा आंदोलन!
Rewa news:प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया तो प्रदेशभर में होगा आंदोलन!
न्यायालय परिसर में सम्मान समारोह
रीवा . प्रदेशभर में आए दिन अधिवक्ताओं के साथ हमले और प्रताडऩा की शिकायतें काफी अधिक बढ़ रही हैं। ऐसे में सरकार को गंभीरता के साथ एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करना होगा। तभी विधि के व्यवसाय में संलग्न लोग अपने को सम्मानित व सुरक्षित महसूस कर सकेंगे। यह बात राज्य अधिवक्ता परिषद के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने जिला न्यायालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के संरक्षण के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग काफी समय से हो रही है। तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह ने अधिवक्ता पंचायत बुलाकर इसे लागू किए जाने की घोषणा की थी, जो आज भी पूर्ण नहीं हो सकी। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस व भाजपा दोनों पार्टियों ने अपने वचन पत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की बात प्रमुखता से की थी। सरकार को अब हर स्थिति में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना होगा, अन्यथा लोकतांत्रिक तरीके से प्रदेशभर में आंदोलन होंगे।
अधिवक्ताओं ने किया आत्मीय स्वागत
इस दौरान अखंड प्रताप सिंह के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जिला न्यायालय परिसर में पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया। न्यायालय परिसर में उपस्थित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने उनको माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान संघ के पूर्व सचिव रघुवंश प्रताप सिंह, सुनील अग्रवाल, श्रीप्रकाश तोमर, अनिल तिवारी, राजेंद्र मिश्रा, आनंद तिवारी, वृंदावन शुक्ला, संजीव सिंह बघेल, रवि प्रकाश तिवारी, अनिल मिश्रा, संजय शुक्ला, रोहित श्रीवास्तव, मौजूद रहे।