Rewa news:डिप्टी सीएम के तेवर देख काम पर लौटे अस्पताल के सफाई कर्मचारी, तोड़फोड़ करने वालों पर केस दर्ज!

0

Rewa news: डिप्टी सीएम के तेवर देख काम पर लौटे अस्पताल के सफाई कर्मचारी, तोड़फोड़ करने वालों पर केस दर्ज!

 

 

 

 

 

 

 

संजय अस्पताल प्रबंधन ने ली राहत की सांस
रीवा . मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे संजय गांधी अस्पताल के सफाई कर्मचारी डिप्टी सीएम के आश्वासन काम पर लौट आए हैं। आंदोलनरत कर्मचारी शनिवार को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कर्मचारियों द्वारा अस्पताल में गंदगी फैलाने और कार्य में रुकावट डालने की घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताई।

कहा कि इस तरह के कृत्य किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जिन कर्मचारियों ने अस्पताल में नल की टोटी तोड़ी और गंदगी फैलाई, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन्हें भविष्य में किसी भी स्थिति में नौकरी पर नहीं रखा जाएगा। डिप्टी सीएम के तेवर देख सफाई कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर काम पर लौट आए। हड़ताल के कारण अस्पताल में सफाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई थी और वार्डों में गंदगी के चलते नगर निगम से सफाई कर्मचारी बुलवाए गए थे। हड़ताल समाप्त होने के बाद प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। अस्पताल अधीक्षक डा. राहुल मिश्रा ने कहा, शनिवार को डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी। जिन पांच लोगों ने अस्पताल में गुंडागर्दी की थी उनको हटा दिया गया है।

 

 

 

 

5 को काम से निकाला
अस्पताल में गंदगी फैलाने और तोड़फोड़ करने वाले पांच लोगों के खिलाफ सीएमओ की शिकायत पर अमहिया थाने में मामला दर्ज है। इन पांचों लोगों को काम से निकाल दिया गया है। चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम ने तोड़फोड़ करने वालों को किसी कीमत में नहीं रखने की हिदायत दी और बाद में उन पर विचार करने की बात कही है। इनमें शिवेन्द्र पाण्डेय, विपिन पाण्डेय, शेषमणि कुशवाहा, विवेक द्विवेदी, रविकरण बसंल शामिल हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.