रीवा

Sidhi news:लगातार सचिव सरपंच के कारनामे आ रहे सामने कुसमी के गोतरा पंचायत में भ्रस्टाचार का अंबार!

Sidhi news:लगातार सचिव सरपंच के कारनामे आ रहे सामने कुसमी के गोतरा पंचायत में भ्रस्टाचार का अंबार!

 

 

 

 

 

 

 

सीधी ब्यूरो प्रमुख दीपक द्विवेदी
सीधी।जिले के जनपद पंचायत कुसमी में घटिया निर्माण, फर्जी बिल व्हाउचर लगकर जनता के पैसे का जमकर दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। कुसमी जनपद के ग्राम पंचायत गोतरा सचिव रावेंद्र कुमार यादव द्वारा किराना खरीदी के नाम पर व्हाउचर क्रमांक xvfc/2024-25/p/7 के माध्यम से 28000 रुपये किराना खरीदी के नाम पर रामकुमार गुप्ता को भुगतान किया गया परन्तु भ्रस्टाचार की हद तो तब हो गई जब उसी दिनांक 23 नवम्बर 2024 को ही पुनः 28000 रुपये व्हाउचर क्रमांक XVFC/2024/ 25-p/11 के माध्यम से पुनः किराना खरीदी के नाम पर आहरित कर लिया गया। इतने में भी जब सचिव का पेट नही भरा तो ईपीओ क्रमांक 3254745 से दिनांक 20/09/2024 को सचिव द्वारा फिर से 28000 रुपये की किराना खरीदी के नाम पर राशि आहरित कर डकार ली गयी जबकि ग्राम पंचायत में न ही ऐसा कोई कार्यक्रम हुआ न ही 3 महीने में 84 हजार जैसी बड़ी रकम के किराना खरीदी का कोई नियम या औचित्य है।

 

 

 

 

डाटा रिचार्ज के नाम पर 8 महीने तक निकला पैसा
सचिव के कारनामे यही नही रुके अपितु इंटरनेट खर्च के नाम पर प्रति माह 500 रु 8 महीने तक सरपंच से सांठगांठ कर निकाल लिया गया जबकि महीने भर का रिचार्ज मात्र 299 रु का ही है।
यहां गौरतलब यह है कि डाटा रिचार्ज खर्च रोजगार सहायक को दिया जाता है क्योंकि मनरेगा से संबन्धित कार्य उसी के द्वारा निष्पादित किये जाते हैं। परंतु नियमो को ताक में रखकर सचिव रावेंद्र कुमार यादव द्वारा धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तवेज के सहारे शासकीय राशि का जमकर गोलमाल किया गया है।

 

 

 

 

कार्यालय ब्यय के नाम पर लाखों का गोलमाल
ग्राम पंचायत में सचिव सरपंच को जुगलबंदी ने कार्यालय ब्यय के नाम पर लाखों का गोलमाल किया है। इपीओ क्रमांक- 3209056 दिनांक 24,/07/24 को राशि रु 132750 ₹ , ईपीओ क्रमांक 3210135 दिनांक 2507/24 को राशि रु 155650, ईपीओ क्रमांक- 3176035, दिनांक 18/06/24 को 72750/ ई पीओ क्रमांक 3131513, दिनाक 24/04/24 को राशि रु 68040 रुपये फर्जी तरीके से कार्यालय ब्यय के नाम पर राशि आहरित कर हज़म कर ली गयी। ग्राम पंचायत गोतरा सचिव-सरपंच द्वारा लाखों रुपये शासकीय राशि का दुरुपयोग, फर्जी बिल व्हाउचर व कार्य के नाम पर निकाल कर हड़प लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button