Rewa news:पांच हजार लेने के बाद मांग रहा था और रुपए खून देने के बदले पैसा लेने गए युवक की अटेंडरों ने की धुनाई!
Rewa news:पांच हजार लेने के बाद मांग रहा था और रुपए खून देने के बदले पैसा लेने गए युवक की अटेंडरों ने की धुनाई!
गांधी स्मृति चिकित्सालय के बच्चा वार्ड में घटना
रीवा . संजय गांधी अस्पताल में खून के नाम पर दलाली का खेल फलफूल रहा है। एक मरीज को खून देने बदले रुपए लेने वाले युवक की वार्ड में अटेंडरों ने जमकर धुनाई कर दी। वह रुपए लेने के बाद अतिरिक्त पैसों की मांग कर रहा था। गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती अर्पिता कोरी को चिकित्सकों ने ब्लड की आवश्यकता बताई थी। ब्लड की व्यवस्था में परिजन लगे थे तभी मुकेश मिश्रा नाम का युवक उनको मिला और ब्लड की व्यवस्था करवाने की बात कही। युवक ने पांच हजार रुपए लेकर अपना ब्लड दिया जिसे लेकर परिजन वार्ड में पहुंचे तो चिकित्सकों ने फिलहाल ब्लड बैंक में जमा करवाकर रसीद लेने के लिए बोला। परिजनों ने उसे ब्लड बैंक में जमा करवा दिया।
रविवार सुबह परिजनों के पास खून देने वाला युवक दोबारा पहुंचा और वह एक हजार रुपए अतिरिक्त की मांग कर रहा था। इस बात पर वार्ड में मौजूद परिजनों से उसका विवाद हो गया। शोर शराबा सुनकर दूसरे मरीजों के अटेंडर भी पहुंच गए और युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर धुनाई कर दी जिसके बाद हंगामा मच गया। बाद में सुरक्षाकर्मी उसे पकड़कर पुलिस चौकी लेकर आए। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।