रीवा

Rewa MP: नशीली गोलियां बेचने निकले युवक को गांव के युवाओं ने पकड़ा वीडियो हुआ वायरल।

Rewa MP: नशीली गोलियां बेचने निकले युवक को गांव के युवाओं ने पकड़ा वीडियो हुआ वायरल।

 

रीवा जिले में अवैध नशे के विरुद्ध पुलिस बड़ी बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के अवैध कारोबार को ध्वस्त कर रही है ऐसा कोई महीना नहीं है जब पुलिस ने कोई बड़ी कार्यवाही ना कि हो लेकिन अवैध नशे का कारोबार अभी भी फल फूल रहा है और यह नशा अब फुटकर रूप में गांव-गांव फल फूल रहा है रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम लौरी में एक युवक द्वारा नशीली गोलियां बेचने के लिए जैसे ही निकला गांव के युवकों ने उसे धर दबोचा युवकों ने उसकी तलाशी ली और वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है हालांकि यह वीडियो कब की है यह तो पता नहीं लेकिन आज सोशल मीडिया में वायरल हुई है बता दें कि गढ़ थाना क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा है गांव गांव नशेड़ियों की संख्या बढ़ चुकी है शराब सहित अवैध रूप से गंजा और मेडिकल नशा की इस क्षेत्र में काफी खपत है हमारे द्वारा कई बार वायरल वीडियो के आधार पर खबरें चलाई गई है और पुलिस ने उस पर कार्यवाही की है बेरोजगार युवा नशे के इस अवैध कारोबार के दलदल में फंसकर रोजगार की संभावनाएं तलाश रहे हैं देखने को मिलता है की बाइक से घूम घूम कर नशीली सामग्री बेचते हैं और कभी कभार कैमरे के कैद में आ जाते हैं जिसके कारण पुलिस उन्हें कानून का पाठ पढ़ाती है।

गढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने की बड़ी बड़ी कार्रवाई।

गढ़ थाना प्रभारी की कमान जब थाना प्रभारी विकास कपीस के हाथों थी उन्होंने कई कार्यवाही की है अफीम की खेती से लेकर गांजा की खेती नशीली कफ सिरप और नशीली गोलियां तथा शराब की अवैध पैकारी के कारोबार को ध्वस्त करने में कपीश विकास की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और गढ़ क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार सहित अपराध में भी उन्होंने काफी नियंत्रण किया था उनके जाने के बाद गढ़ थाना की कमान श्रृंगेश सिंह राजपूत के हाथ में आई उन्होंने अल्प समय में ही अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर डाली अब वर्तमान समय में गढ़ थाना की कमान नवागत थाना प्रभारी अवनीश पांडेय के हाथों है प्रतिस्थापना के साथ ही मऊगंज के महादेवन मंदिर की घटना के बाद उन्हें मऊगंज में तैनात किया गया था गढ़ थाना क्षेत्र में उन्हें भी अवैध नशा कारोबार बड़ी चुनौती के रूप में सामने आएगा हालांकि थाना प्रभारी अवनीश पांडेय काफी सुलझे हुए गंभीर व्यक्ति हैं वह अपने तरीके से ही बढ़ते अवैध नशा और अपराध को नियंत्रित करेंगे।

जिसने की बड़ी कार्रवाई वही हटा

जन चर्चा के अनुसार गढ़ थाना प्रभारी के रूप में जो भी थाना प्रभारी पदस्थ हुए हैं उन्होंने अगर अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है तो उसके बाद उनका बोरिया बिस्तर बंध गया है लोग यह भी कहते हैं कि इस क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में प्रभावशाली हैं व्यक्ति जुड़े हुए हैं जो राजनीतिक अप्रोच से थाना प्रभारियों के तबादले करवा देते हैं, हालांकि जन चर्चा और थाना प्रभारियों की पदस्थापन दोनों अलग-अलग विषय हैं पुलिस अपनी व्यवस्था के अनुसार ही अधिकारियों को थाना की कमान सौंपती है बताया जाता है कि गढ़ थाना क्षेत्र के कटरा, घुमा, गढ़,लौरी, बाबूपुर, डगरदुआ सहित विभिन्न गांव में 10 से 15 युवा बालिक नाबालिक इस नशा व्यवसाय में सम्मिलित हो चुके हैं और नशा प्रेमियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है और यह कारोबार कमाई का यह अच्छा साधन भी बनता जा रहा है पकड़े जाने पर बड़े डीलर वकील और अन्य खर्चो की सुविधाओं को देखते हैं जिससे फुटकर नशा बेचने वाले आरोपियों में भी कानून का भय नहीं दिखता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button