रीवा
Mauganj news:क्षतिग्रस्त प्रतीक्षालय गिराने के बाद नहीं हटाया मलबा!

Mauganj news:क्षतिग्रस्त प्रतीक्षालय गिराने के बाद नहीं हटाया मलबा!
मऊगंज . जिले के मऊगंज नगर में बने पुराने बस स्टैंड का यात्री प्रतीक्षालय क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसको नगर परिषद द्वारा गिरा दिया गया है लेकिन दो सप्ताह बाद भी मलबा बस स्टैंड के अंदर ही बिखरा पड़ा है। उसको अभी तक नहीं हटाया गया है, जिससे वाहनों के खड़े होने में समस्या निर्मित है। बताया गया है कि स्टैंड के अंदर पड़ा मलबा व्यापारियों के लिए मुसीबत बना है। नगर परिषद द्वारा मलबा हटाने की कार्रवाई अब तक नहीं की गई। मोटर मालिकों एवं दुकानदारों ने जल्द मलबा हटाने की मांग की है।