Sidhi news:शिवसेना ने ऑटो यूनियन की समस्या स्टैंड को लेकर दी गिरफ्तारी!
नगर पालिका में उग्र आंदोलन ऑटो भराव कर घेरा
सात दिवस के अंदर ऑटो स्टैंड नहीं मिला तो पुनः होगा उग्र आंदोलन बड़ी संख्या में: विवेक पाण्डेय
ब्यूरो प्रमुख दीपक द्विवेदी
सीधी।शिवसेना इकाई द्वारा ऑटो यूनियन की समस्या को लेकर शिवसेना ऑटो संघ के साथ ऑटो चालकों की भारी संख्या के साथ नगर पालिका में ऑटो भराव करते हुए नगर पालिका का घेराव कर पुलिस को गिरफ्तारी दी।
इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि सीधी शहर के बीच में पुराना बस स्टैंड में संचालित ऑटो स्टैंड पूर्ण तरीके से अतिक्रमण से पटा पड़ा है जहां ऑटो संचालक काफी परेशान रहते हैं वही बस स्टैंड में आए दिन जाम लगता है आम जनता परेशान होती है साथ में ऑटो चालक भी यातायात का शिकार होते हैं, सड़कों में ऑटो खड़ा करने की वजह से अकारण इनका चलान कर दिया जाता है, वही नगर पालिका अपनी अवैध वसूली में मस्त रहती है नियम विरुद्ध लगातार नगर पालिका कार्य कर रही है जिसका विरोध भी इसके पहले तीन बार किया गया। नगर पालिका सीएमओ से शांतिपूर्ण तरीके से बात रखी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसी स्थिति में मजबूरन नगर पालिका में ऑटो भराव कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा। इसके साथ ही शिवसेना ने यह भी ऐलान किया है कि लगातार ऐसे ही समस्या अगर बनी रही तो 7 दिन बाद एक बड़ी संख्या में उग्र आंदोलन के लिए ऑटो भराव के साथ प्रदर्शन किया जावेगा। प्रदर्शन में शिवसेना जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह भोले ने कहा कि अगर नगर प्रशासन अपनी तानाशाही से बाज नहीं आया तो ध्यान दे हम शांत किसी हालत में नहीं बैठेंगे। नगर प्रशासन अवैध वसूली बंद करे तानाशाही बिल्कुल नहीं चलेगी, अगर समुचित समाधान नहीं किया गया तो आगामी सात दिन बाद पुनः हम आंदोलन करेंगे। इस दौरान गिरफ्तारी व ज्ञापन में शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय, जिलाध्यक्ष बेनाम बघेल सिंह भोले, जिला मंत्री सुनील रावत, दादू पंडित, पुष्पराज गुप्ता, शुभम, संजय, रवि गुप्ता, रामराज नामदेव, राधिका प्रसाद, भैयालाल, लाल बहादुर, उमाशंकर, संजीव यादव, सागर, जितेंद्र,संतोष नामदेव, अभिमन्यु यादव, सोनू,प्रकाश, लाले पनिका सहित 23 ऑटो चालकों ने गिरफ्तारी दी।