रीवा
Rewa news:दो दिन से लापता किशोर का सिलपरा नहर में शव बरामद!

Rewa news:दो दिन से लापता किशोर का सिलपरा नहर में शव बरामद!
रीवा . सिलपरा से दो दिन से लापता किशोर ऋषभ चतुर्वेदी 16 वर्ष का नहर में शव बरामद हुआ है। किशोर शनिवार शाम स्कूल से लौटकर आया और खेलने चला गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसके सिलपरा नहर में डूबने की आशंका पर पुलिस सर्चिंग कर रही थी। रविवार को नहर में पानी बंद कराया गया था जिसके बाद सोमवार सुबह उसका शव सिलपरा के समीप बरामद हो गया। आशंका है कि दुर्घटनावश वह नहर में डूब गया था जिससे उसकी मौत हो गई।