Rewa news:घोघर घाट की घटना भड़के युवक के परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा!

Rewa news:घोघर घाट की घटना भड़के युवक के परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा!
आरक्षक को देख नदी में कूदा युवक, मौत
रीवा. चोरी के मामलों में फरार युवक ने पुलिस आरक्षक को देखकर बीहर नदी में छलांग लगा दी। उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां मौत हो गई। घटना आक्रोशित मृतक के परिजनों ने पुलिस पर दौड़ाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर उनको शांत कराया।
शहर के घोघर का रोहित केवट (20) सोमवार को अपने भाई के साथ मछली मारने बीहर नदी में गया था। वह किनारे पर अपनी बाइक खड़ी करने गया, जहां सिटी कोतवाली थाने के एक आरक्षक को खड़ा देखकर भागने लगा और बचने के लिए घोघर घाट पर बीहर नदी में छलांग लगा दी।
यह देखकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से सहित आरक्षक ने युवक को नदी से बाहर निकाला। आरक्षक अपनी स्कूटी से युवक को संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे युवक के भडक़ गए और हंगामा करने लगे। परिजन पुलिस पर आरोप लगाने लगे। तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल पहुंचा। परिजनों का आरोप था कि आरक्षक ने युवक को दौड़ाया जिसके बाद उसने नदी में छलांग लगा दी। दिनभर चले बवाल के बाद पुलिस ने परिजनों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव मर्चुरी में रखा है जिसे मंगलवार सुबह परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा।
मामले में पुलिस का कहना था कि कलेक्ट्रेट में सोमवार को मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक थी जिसकी सूचना देने आरक्षक दुल्हन मैरिज गार्डन घोघर में गया था। उसी दौरान युवक ने आरक्षक को मैरिज गार्डन के बाहर खड़े देख लिया जिस पर पकड़े जाने की आशंका पर उसने नदी में छलांग लगा दी। युव क के खिलाफ बिछिया के चोरी के दो मामलों में तीन-तीन हजार का इनाम घोषित था। वह सिटी कोतवाली थाने के भी चोरी के एक मामले में फरार था।
मैरिज गार्डन संचालक को मीटिंग की सूचना देने गया था आरक्षक
एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। आरक्षक मैरिज गार्डन संचालक को मीटिंग की सूचना देने गया था जिसको देखकर युवक नदी में कूद गया। आरक्षक ने उसे बाहर निकलवाकर अस्पताल लेकर आया जहां मौत हो गई। विवाह घर का सीसीटीवी फुटेज जांच के लिए लिया गया है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
-अरविंद राठौर, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली