Rewa news:मेजर जनरल केटीजी कृष्णन ने कैडेट्स को किया प्रोत्साहित!
Rewa news:मेजर जनरल केटीजी कृष्णन ने कैडेट्स को किया प्रोत्साहित!
सैनिक स्कूल रीवा में आयोजन
रीवा . सैनिक स्कूल रीवा में मेजर जनरल केटीजी कृष्णन सेना मैडल 36 इंफेंटरी डिवीजन सागर का स्वागत किया गया। मुय अतिथि ने सैनवा स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मानेकशा सभागार में लीडरशिप पर मोटिवेशनल व्यायान दिया। मेजर सोमनाथ शर्मा परमवीर चक्र, कैप्टन विक्रम बत्रा परमवीर चक्र, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, एपीजे अब्दुल कलाम और महात्मा गांधी इत्यादि की लीडरशिप क्षमता को बताते हुए कैडेट्स को प्रेरित किया। प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह देकर समानित किया।