रीवा

Rewa news: बैकुंठपुर नगर परिषद कि महिला अध्यक्ष के पति नियम विरुद्ध व एक तरफा चला रहे है नगर सरकार।

Rewa news: बैकुंठपुर नगर परिषद कि महिला अध्यक्ष के पति नियम विरुद्ध व एक तरफा चला रहे है नगर सरकार।

 

 

 

 

 

 

कई पार्षदों ने विरोध जताते हुए सीएमओ को पत्र सौपकर अध्यक्ष पति के विरुद्ध कार्यवाई की उठाई मांग

रीवा .जिले के बैकुंठपुर नगर परिषद में महिला अध्यक्ष को निर्वाचित हुए लगभग ढाई वर्ष गुजर गए है, वही नगर का विकास गर्त में चला गया है नगर में न कही साफ सफाई की व्यवस्था है, न सड़के बनी, न नाली, न ही हॉट बाजार से अतिक्रमण हटा, पूरा नगर क्षेत्र आज भी विकास के लिए तरस रहा है, अपनी बदहाली बया कर रहा है बैकुंठपुर नगर परिषद कि अध्यक्ष श्रीमती मीना गुप्ता है, लेकिन उनके पति तीरथ गुप्ता ही नगर में अपनी मनमौजी सरकार चला रहे है नगर परिषद के हर कार्य को एक तरफा संचालित कर रहे है,परिषद कि बैठक से लेकर नगर के सभी शासकीय काम अध्यक्ष के पति निपटा रहे है, नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष के बगल में पति भी अपनी कुर्सी लगा रखे है, आयोजित होने वाली बैठक में न सिर्फ मौजूद रहते है बल्कि पूरी बैठक का व एक तरफा निर्णय लेकर कार्य को अंजाम दे रहे है,अध्यक्ष के पति के बैठने से अधिकांश वार्ड पार्षद जो अब विरोध पर उतर आए है, क्योंकि अध्यक्ष के पति जो किसी कि सुनते ही नहीं और न ही किसी पार्षद को बोलने देते, एक तो नियम विरुद्ध कार्य कर रहे है ऊपर से सत्ता का पॉवर दिखाकर पार्षदो पर गलत दबाब बनाने का काम करते है।

 

 

 

 

गौरतलब हो कि नगर परिषद बैकुंठपुर में श्रीमती मीना गुप्ता के निर्वाचन उपरांत से ही उनके पति तीरथ गुप्ता द्वारा परिषद के हर कार्यो में दखलंदाजी कि जा रही है, जिनके कार्य से नाखुश होकर निकाय के पार्षदों ने अध्यक्ष पति के क्रियाकलापों से नाराज होकर एक पत्र नगर परिषद सी एम ओ को सौंपा है, जिसमें अध्यक्ष पति को निकाय के कार्य में दखलंदाजी न करने कि मांग की है,बैकुंठपुर नगर के वार्ड 11 की महिला पार्षद तस्लीम खान , वार्ड 1 पार्षद बृजलाल कुशवाहा, वार्ड 6 की पार्षद श्रीमती रीता सोनी सहित आधा दर्जन वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया है कि बैकुण्ठपुर नगर परिषद में पीआईसी की बैठक में अध्यक्ष श्रीमती मीना गुप्ता के पति तीरथ प्रसाद गुप्ता बैठक में शामिल रहते हैं एवं परिषद द्वारा संचालित बैठक में मनमानी तरीके से बैठक की कार्यवाही सम्पन्न कराते है,यहा तक की परिषद/पीआईसी रजिस्ट्रर जो अपने घर में रखकर बैठक में होने वाली कार्यवाही को रजिस्टर में अपने मनमुताबिक लिखवाया जाता है, कुछ पार्षदों के विरोध करने के बावजूद भी उनकी बातों को शासन सत्ता का धौस देकर अनसुना कर दिया जाता है।

 

 

 

 

जिस मामले को लेकर कई पार्षदो ने बैकुंठपुर मुख्य नगर परिषद अधिकारी के साथ कलेक्टर रीवा, पंचायत संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास रीवा, अनुविभगीय अधिकारी / रिटर्निंग ऑफीसर निर्वाचन सिरमौर, तहसीलदार/ सहायक रिटर्निंग ऑफीसर सिरमौर को पत्र देकर कार्यवाई कि मांग कि है।

 

 

 

 

निकाय का ऑफिस रजिस्टर रहता है अध्यक्ष के घर में
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार जहां एक ओर महिला सशक्तिकरण पर जोर दे रही है, वही नगर परिषद बैकुंठपुर में महिला अध्यक्ष को महज पुतला के रुप में उपयोग किया जा रहा है,दुर्भाग्य ही कह सकते है कि बैकुंठपुर नगर परिषद कार्यालय में नव निर्वाचित पार्षदों के लिए आज तक बैठक व्यवस्था तक नहीं कि गई है जिस कारण पार्षद गण कार्यालय में बैठकर अपनी बात तक नहीं रख पा रहे है, नियम मुताबिक परिषद में मीटिंग रजिस्टर आफिस टाइम में पार्षदों को नि: शुल्क देखने का रूल है, लेकिन रजिस्टर को छिपाकर रखा जाता है, जो नगर पालिका अधिनियम एक्ट के खिलाफ है, पूरे मामले में अब निकाय के आधा दर्जन वार्ड पार्षद जो अध्यक्ष पति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और प्रशासन से वैधानिक कार्यवाई कि मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button