Rewa MP: किसानों के फ़सल की सुरक्षा और आवारा मवेशियों को आश्रय देने विधायक और जनपद अध्यक्ष ने शुरू की अभिनव पहल।

Rewa MP: आवारा मवेशियों को आश्रय देने विधायक और जनपद अध्यक्ष ने शुरू की पहल।

जन भागीदारी के सहयोग से जनपद पंचायत गंगेव अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों के आवारा पशुओं को भेजा जायेगा हिनौती गौधाम गौशाला।

आज दिनांक 29 नवम्बर 2024 दिन शुक्रवार को जनपद पंचायत गंगेव के सभागार में मनगवां विधायक इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति एवं जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें हिनौती गौधाम गौशाला के संबंध में वृस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर मनगवां एस.डी.एम पी.एस.त्रिपाठी एवं गौ शाला के प्रबंधक राजेश पाण्डेय सहित सभी पंचायतों के सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहें।

इस अवसर पर किसानों के हित को देखते हुए सर्व सम्मति प्रस्ताव पारित हुआ हैं कि सभी लोगों के जन सहयोग से आवारा पशुओं को हिनौती गौधाम गौशाला भेजा जायेगा एवं सभी के सहयोग से आवारा पशुओं को रहने खाने की व्यवस्था की जायेगी जिससे किसानों की फसलों को बचाया जा सके, इस अवसर पर सर्व सम्मति प्रस्ताव में किसानों से पैरा न जलाने का विशेष आग्रह किया गया हैं। एवं धान के पैरा को हिनौती गौ धाम गौ शाला भेजने का विशेष आग्रह किया गया हैं।

इस कार्य को सफलता की ओर ले जाने के लिए जन जन की भागीदारी हैं। जिसमें सभी पंचायतों के पंच सरपंच एवं सचिव के साथ जन जन का विशेष योगदान होगा, आवारा पशुओं को हिनौती गौधाम गौशाला में आश्रय दिलाने मे आप सभी बढ़ चढ़ कर अपना अपना योगदान दे, जिससे किसानों की फसलों को बचाया जा सकें।

Exit mobile version