Rewa news:एसपी ने थाना प्रभारियों की ली बैठक, प्रकरणों के निराकरण के निर्देश थानों में 4 हजार प्रकरण पेंडिंग!

Rewa news:एसपी ने थाना प्रभारियों की ली बैठक, प्रकरणों के निराकरण के निर्देश थानों में 4 हजार प्रकरण पेंडिंग!
रीवा. दिसबर में पुलिस को पेंडिंग मामलों के निराकरण की चिंता सता रही है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने जिलेभर के थाना प्रभारियों व एसडीओपी की बैठक ली। उन्होंने थानावार लंबित अपराधों की समीक्षा की और थाना प्रभारियों को प्रतिदिन मामलों का अधिक से अधिक निराकरण करने के निर्देश दिए। वर्तमान में चार हजार के लगभग मामले जिले में पेंडिंग हैं जिसको दो हजार कम में लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी एसडीओपी अपने अनुभाग के थानों में बैठकर प्रतिदिन लंबित अपराधों की समीक्षा करें। उनके निराकरण में यदि कोई दिक्कत आ रही है तो तत्काल निराकरण करें। कोई भी प्रकरण अनावश्यक लंबित न रहे। जिस थाने में अनावश्यक मामले पेंडिंग मिले तो संबंधित थाना प्रभारी व विवेचक पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रकरणों के साथ शिकायत, मर्ग का निराकरण करें। जिन मामलों में रिपोर्ट नहीं आ रही है उसमें रिपोर्ट मंगाकर मर्ग जांच नस्तीबद्ध करें।
अपहृत नाबालिगों व गुमशुदा की करें तलाश
एसपी ने दिसबर में लापता नाबालिगों और गुमशुदा लोगों की तलाश कर उनको बरामद करने के निर्देश दिए। जिले में बड़ी संया में नाबालिग लड़कियों और लड़कों के लापता होने के मामले दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त गुमशुदा लोगों को भी बरामद कर उन्हें सकुशल अपनों को सौंपने के निर्देश जारी किए।