Rewa news:संचालक पर केस, भरवाया जाएगा बाउडओवर चोरहटा पुलिस की कार्रवाई।

Rewa news:संचालक पर केस, भरवाया जाएगा बाउडओवर चोरहटा पुलिस की कार्रवाई।

 

 

 

 

 

 

विवाह घर में देर रात बज रहा डीजे जब्त

रीवा . चोरहटा थाना क्षेत्र में करहिया रोड पर स्थित आमंत्रण मैरिज गार्डन में देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने कार्रवाई की। रात बारह बजे के करीब डीजे की तेज आवाज की शिकायत मिलने पर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

डीजे संचालक वैभव प्रताप सिंह से अनुमति मांगी गई, लेकिन उसके पास रात्रि में डीजे बजाने की अनुमति नहीं थी। पुलिस ने डीजे जब्त कर लिया और संचालक के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि पहले ही सभी डीजे संचालकों को रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन रात 12 बजे तक डीजे बजाया जा रहा था। अब विवाह घर संचालक को नोटिस जारी कर बाउंडओवर भरवाया जाएगा। सीएसपी ने कहा कि ऐसे मामलों में सत कार्रवाई की जाएगी

Exit mobile version