Rewa news:आउटसोर्स कर्मी ने अधीक्षण यंत्री के फार्म हाउस में खाया जहर मौत!

Rewa news:आउटसोर्स कर्मी ने अधीक्षण यंत्री के फार्म हाउस में खाया जहर मौत!
परिजन ने अधिकारी पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
शव लेकर पहुंचे थाने
रीवा. बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री के फार्म हाउस में जहर खाने वाले आउटसोर्स कर्मचारी की शुक्रवार देर शाम अस्पताल में मौत हो गई। कर्मचारी के परिजन अधिकारी पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए शनिवार को शव को लेकर थाने पहुंच गए। घटना से देर तक हंगामा मचा रहा। पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया जिसके बाद वे शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
शहर के महाजन टोला के उमाकांत द्विवेदी की बिजली कंपनी के अमहिया कार्यालय में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त हुई थी। लेकिन अधीक्षण यंत्री नरेन्द्र मिश्रा के द्वारा कर्मचारी से अपने पहडिय़ा स्थित फार्म हाउस में काम कराया जाता था। 26 नवबर को फार्म हाउस में ही उमाकांत ने जहर का सेवन कर लिया। अधीक्षण यंत्री ने कर्मचारी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया और परिजनों को सूचना दी। शुक्रवार शाम उपचार के दौरान कर्मचारी की मौत हो गई। इस घटना को लेकर शनिवार को परिजन आक्रोशित हो गए। पीएम के बाद शव लेकर सिविल लाइन थाने पहुंच गए, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय कंट्रोल रूम पहुंचे परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है, जिसके बाद वे शांत हुए।
कप्यूटर ऑपरेटर के पद पर हुई थी नियुक्ति, दो साल से फार्म हाऊस मे काम कराने का आरोप
आउटसोर्स कर्मचारी के चाचा ससुर नागेश्वर प्रसाद तिवारी ने बताया कि कहा कि दामाद की नियुक्ति कप्यूटर आपरेटर के पद पर हुई थी लेकिन अधीक्षण यंत्री नारेन्द्र मिश्रा द्वारा दो साल से अपने फार्म हाउस में काम कराया जा रहा था। उनसे पैसा लेकर भी जमीन में लगवाया था जिसे वापस मांगने पर धमकियां दे रहे थे। उनको लगातार वे प्रताड़ित कर रहे थे जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। हम शव को लेकर सिविल लाइन थाने आये है लेकिन यहां पर पुलिस टालमटोल कर रही है। प्रताडऩा से ही उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
जहर सेवन से बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत हो गई थी। परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है। जिन बिंदुओं की उन्होंने जानकारी दी है उसकी भी जांच की जाएगी।
अनिल सोनकर, एएसपी रीवा