रीवा
Rewa news:दो माह तक और निरस्त रहेगी रीवा-इतवारी!

Rewa news:दो माह तक और निरस्त रहेगी रीवा-इतवारी!
रीवा . तीन माह से रीवा-इतवारी ट्रेन की सुविधा से वंचित सतना व रीवा के रेल यात्रियों को रेलवे ने फिर झटका दिया है। यह ट्रेन सितबर में चार दिन के लिए निरस्त की गई थी, उसके बाद आज तक वापस ट्रैक पर नहीं आ पाई। अब रेलवे ने दो माह के लिए इसे फिर से रद्द कर दिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन 36-36 ट्रिप और निरस्त रहेगी। गाड़ी संया 11756 रीवा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक और गाड़ी संया 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारभिक स्टेशन इतवारी से 2 दिसंबर से 1 फरवरी तक निरस्त रहेगी