रीवा

शाहपुर थाना पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर मोबाइल चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो नग मोबाइल एवं एक बाईक पुलिस ने किया बरामद..

शाहपुर थाना पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर मोबाइल चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो नग मोबाइल एवं एक बाईक पुलिस ने किया बरामद..

मनोज सिंह : क्राईम न्यूज़ ब्यूरो रीवा

🛑 मऊगंज : पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देशन एवं एसडीओपी मऊगंज इन्द्राज सिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर के साथ चौकी प्रभारी यूं. बी. सिंह द्वारा हमराह स्टाफ के साथ दिनांक 28.09.23 को फरियादी राकेश कुमार मिश्रा एवं फरियादी संदीप कुशवाहा निवासी माजन मानिकराम थाना शाहपुर जिला मऊगंज का चौकी खटखरी आकर उपस्थित रिपोर्ट किया कि संदेही अभय उर्फ सोनू मिश्रा के द्वारा दिनांक 27,28.09.23 को घऱ मे घुसकर मोबाईल फोन चोरी कर लेने के सूचना मिलने पर अपराध कि धारा 380 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर चौकी प्रभारी हमराह स्टाफ के द्वारा तत्काल कार्यवाई कर संदेही की पता तलाश हेतु अलग-अलग स्थानो पर दबिश दी गयी, और कड़ी मशक्क़त के बाद संदेही अभय उर्फ सोनू मिश्रा /पिता सत्यप्रकाश मिश्रा उम्र 19 साल निवासी धरमपुरा थाना शाहपुर को घटना के महज 24 घंटे के अन्दर घेरा बंदी कर पकड़कर चोरी गए मशरूका 2 नग मोबाईल फोन एवं एक अदद मोटर सायकल आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया,

पुलिस ने आरोपी अभय उर्फ सोनू मिश्रा से… एक अदद VIVO कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती 12500 रूपये, एक अदद MI कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती 10000 रूपये, एवं एक अदद T.V.S कम्पनी की मोटर सायकल कीमती 60000 रूपये बरामद मशरुका कुल कीमती-82500/रूपये बताया गया है,

कार्यवाई टीम मे शाहपुर थाना प्रभारी जे एस ठाकुर, खटखरी पुलिस चौकी प्रभारी Si यू बी सिंह, सहित पुलिस बल शामिल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button