Sidhi news:प्रसव के दौरान फर्श पर गिरे नवजात की मौत, सर्जन बोले- प्रीमेच्योर था बच्चा!
Sidhi news:प्रसव के दौरान फर्श पर गिरे नवजात की मौत, सर्जन बोले- प्रीमेच्योर था बच्चा!
सीधी जिला अस्पताल में प्रसूता ने लगाए लापरवाही के आरोप, कहा- पास में एक भी नर्स नहीं थी मौजूद
सीधी. जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है। प्रसूता का आरोप है कि प्रसव के दौरान पास में एक भी नर्स नहीं थी, जिससे नवजात फर्श पर गिर गया और उसके सिर पर चोट आई। दो दिन बाद उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि बच्चा फर्श पर नहीं गिरा था, बल्कि प्रीमेच्योर होने के कारण एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह सरवाइव नहीं कर पाया।
जिले के ग्राम कोटहा की गुड़िया पति राघवेंद प्रजापति को प्रसव पीड़ा होने पर 27 नवंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। 28 नवंबर की शाम 5 बजे प्रसव हुआ। प्रसूता के मुताबिक, प्रसव पीड़ा के समय उन्होंने नर्सों से घर की किसी महिला को प्रसव कक्ष में रुकने की अनुमति मांगी थी, लेकिन किसी को भी रुकने नहीं दिया। कक्ष में तो कई नर्स मौजूद थीं, लेकिन जब अत्यंत पसव पीड़ा हुई तो पास में कोई नर्स नहीं थी। वहीं दूसरी ओर सिविल सर्जन डॉ. दीपारानी इसरानी का कहना है, बच्चा फर्श पर नहीं गिरा था. प्रसव 7 महीने में हुआ था। नवजात का वजन बहुत कम था। यह बच नहीं सका।
नर्स बोली- क्या हम अपना ड्रेस गंदी कर लें
प्रसूता ने बताया, प्रसव के बाद जब नवजात फर्श पर गिरा तो चिल्लाते हुए मैंने नर्स से मदद की गुहार लगाई, लेकिन नर्स का जवाब था. क्या हम अपना डेस गंदा कर लें? बाद में नवजात को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां 30 नवंबर को मौत हो गई।