Rewa news: कोषालय अफसर की भूमिका की जांच की मांग कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
कोषालय में मनमानी की शिकायत
रीवा. जिला कोषालय में पदस्थ एक अधिकारी के विरुद्ध अलग-अलग कई संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई है। इन संगठनों ने कई उदाहरण देकर कहा है कि कोषालय के अधिकारियों ने कमीशन नहीं मिलने पर संबंधित कर्मचारियों को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। अगस्त क्रांति मंच फाउंडेशन के अध्यक्ष कुंजबिहारी तिवारी की ओर से कलेक्टर के अलावा आयुक्त कोष एवं लेखा के पास भी शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें वरिष्ठ कोषालय अधिकारी पुष्पेन्द्र शुक्ला के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।
मध्यप्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने भी कलेक्टर, संभागायुक्त और प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। कहा गया है कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी-अधिकारियों के स्वत्वों का भुगतान करने के लिए अनावश्यक आपत्तियां दर्ज कराई जा रही हैं, जिससे कई महीने तक कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। नगर निगम के वार्ड 27 के पार्षद मनीष नामदेव ने भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई है। इन्होंने पूर्व डीईओ श्यामनारायण शर्मा के मामले में मनमानी करने और कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री मशीनरी एवं डैम देवलोंद के भुगतान का उल्लेख है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी त्योथर, रायपुर कर्चुलियान के साथ ही जलसंसाधन के एक अन्य बिल का हवाला देते हुए कहा है कि पुष्पेन्द्र शुक्ला द्वारा सभी प्रकरणों में मनमानी की गई है।