Rewa news:नगर निगम आयुक्त ने वार्ड दो के कई हिस्सों का किया भ्रमण!
Rewa news:नगर निगम आयुक्त ने वार्ड दो के कई हिस्सों का किया भ्रमण!
पेयजल संकट दूर करने बनेगी नई पानी टंकी
रीवा . शहर के वार्ड दो, तीन और चार सहित अन्य आउटर क्षेत्रों में पेयजल समस्या के समाधान के लिए नगर निगम द्वारा नई पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा। इस सिलसिले में नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे ने स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों और ठेका कंपनी को निर्देश दिया है कि कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए और उच्च गुणवत्ता की टंकी बनाई जाए।
आयुक्त ने बताया कि इस टंकी की क्षमता 2950 किलोलीटर होगी और इसके निर्माण का काम जल्द शुरू होगा। इसके अलावा, पेयजल संकट से निपटने के लिए टाइम स्लॉट निर्धारित कर पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने वार्ड में प्रस्तावित कायाकल्प रोड के काम की भी समीक्षा की और जल पाइपलाइन बिछाने की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने रेलवे लाइन के पास स्थित लखौरी बाग मुक्तिधाम में शेड और अन्य जरूरी सुविधाएं बनाने के निर्देश भी दिए।