Rewa news:समाज और राष्ट्र के विकास में बाधक है लिंग भेद!
Rewa news:समाज और राष्ट्र के विकास में बाधक है लिंग भेद!
मार्तण्ड स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन
रीवा . मार्तण्ड क्र. 1 में हम होंगे कामयाब अभियान के तहत सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसको महिला बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से आयोजित किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को लिंग भेद, साइबर अपराध, सोशल नेटवर्किंग साइट्स के दुष्प्रभाव और महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव जागरूक करना था। इस अवसर पर डीएसपी प्रतिभा शर्मा, महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय और सहायक संचालक आशीष द्विवेदी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। डीएसपी शर्मा ने अपने संबोधन में लिंग भेद को समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा बताया और कहा कि महिलाओं को पुरुषों के बराबर सम्मान मिलना समाज और परिवार के विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने बच्चों को साइबर अपराधों से सावधान रहने और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने समाज में महिलाओं के योगदान पर जोर दिया और कहा कि समाज तभी सही तरीके से आगे बढ़ेगा जब महिलाओं को समान अवसर मिलेगा। स्वाति श्रीवास्तव, शिक्षिका मनु सिंह, सुमित सिंह,राजराखन पटेल उपस्थित रहे।