Rewa news:15 बार स्मरण पत्र भेजने के बाद भी नॉन की ओर से नहीं भेजा गया दूसरा चावल!

0

Rewa news:15 बार स्मरण पत्र भेजने के बाद भी नॉन की ओर से नहीं भेजा गया दूसरा चावल!

 

 

 

 

 

 

छतरपुर भेजा 4104 बोरी अमानक चावल; बदलने में आनाकानी
भंडारण में अनावश्यक खर्च हो रही राशि

रीवा. मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन की रीवा इकाई द्वारा छतरपुर भेजा गया चावल बड़ी मात्रा में अमानक मिला है। इस पर अब खराब चावल को बदलने की मांग की जा रही है। छतरपुर के जिला प्रबंधक ने फिर से एक पत्र भेजा है और कहा है कि अमानक चावल को बदला जाए।

 

 

 

 

 

बीते फरवरी महीने में चावल के गुणवत्ता की जांच की गई थी। इसमें रीवा से भेजे गए चावल की बड़ी मात्रा खराब पाई गई थी। राजनगर में भंडारित चावल में 2100 बोरी और लवकुश नगर में 2004 बोरी चावल की गुणवत्ता खराब होने की वजह से उसे बदलने के लिए कहा गया था। कई महीने के बाद भी अमानक चावल को नहीं बदले जाने पर कार्पोरेशन के भोपाल मुयालय के अधिकारियों ने छतरपुर के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि उक्त अमानक चावल को बदलकर अच्छी गुणवत्ता का चावल भंडारित कराएं। इसके बाद छतरपुर के जिला प्रबंधक ने रीवा के जिला प्रबंधक को पत्र लिखकर कहा कि पूर्व में उठाई गई मांग के मुताबिक अमानक चावल को बदला जाए। इसके पहले फरवरी महीने से लेकर अब तक 15 पत्र जारी किए गए हैं, इसके बाद भी रीवा के कार्यालय की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया और न ही संबंधित चावल को बदलवाने का प्रयास किया गया। अब फिर से पत्र भेजा गया है और उसमें फरवरी महीने से अब तक किए गए सभी पत्रों का संदर्भ देते हुए कहा गया है कि इसे गंभीरता से लिया जाए।

 

 

 

 

 

 

 

बीते फरवरी महीने में ही जो चावल बदल दिया जाना था, उसे अब तक न हीं बदला गया है। इस कारण अमानक चावल के भंडारण में अतिरिक्त राशि लग रही है। इसका उल्लेख छतरपुर के जिला प्रबंधक ने अपने पत्र में किया है। कहा है कि छतरपुर आश्रित जिला है, जहां पर दूसरे जिलों से चावल आता है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में इन्हीं का उपयोग किया जाता है। अमानक चावल का भंडारण कई महीने से किए जाने की वजह से अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ रही है।

 

 

 

 

 

 

पहले भी कई स्थानों से आ चुकी है आपत्तियां

रीवा में बड़ी संख्या में राइस मिल होने की वजह से यहां से दूसरे जिलों में हर साल चावल भेजा जा रहा है। इसके पहले कई जिलों की ओर से इस तरह की आपत्तियां आती रही हैं कि खराब गुणवत्ता का चावल भेजा गया है। कुछ जगहों के अमानक चावल को बदला भी गया लेकिन कई जगह नहीं बदला गया और उसे संबंधित जिलों में वितरित कर दिया गया। इसमें मिलर्स की मिलीभगत भी सामने आई थी।

 

 

 

 

 

 

मिलर्स को फिर चावल देने का निर्देश

जिन मिलर्स के यहां से छतरपुर भेजा गया चावल अमानक पाया गया है. उन्हें अब निर्देशित किया गया है कि जितनी मात्रा में पहले चावल भेजा गया था. उतनी ही मात्रा में अच्छी गुणवत्ता का चावल परिवहनकर्ता को उपलब्ध कराया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि समय पर चावल नहीं बदला गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

 

 

 

 

 

छतरपुर से पत्र आया है. मामला संज्ञान में आते ही हमने संबंधित मिलर्स और परिवहनकर्ता को निर्देश जारी किया है। जल्द ही अमानक चावल बदला जाएगा। पूर्व की स्थिति क्या थी, इसकी जानकारी हमें नहीं है।

अशोक सिंह राजपूत, जिला प्रबंधक नॉन

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.