रीवा

Rewa news:चोरहटा थाने के शांति विलास कॉलोनी मढ़ी में चोरी!

Rewa news:चोरहटा थाने के शांति विलास कॉलोनी मढ़ी में चोरी!

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सूने घर से चोर उठा ले गए तिजोरी, डेढ़ लाख नकद सहित ₹ 20 लाख के जेवर भी उड़ाए

रीवा. जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली चोरी की घटना सामने आई है। मढ़ी स्थित शांति विलास निवासी आशीष चौहान के सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया और लाखों रुपए के जेवरात व नकद राशि लेकर फरार हो गए। 26 नवंबर को आशीष अपने घर में ताला बंद कर गांव गए थे। इस दौरान चोरों ने घर में घुसकर ताला तोड़ दिया। बदमाशों ने घर के सभी कमरों का ताला तोड़ते हुए अलमारी और तिजोरी में रखा सामान चुरा लिया।चोरों ने तिजोरी में रखे डेढ़ लाख रुपए नकद, सोने के मंगलसूत्र, कंगन, चोकर, चांदी की पायल, बिछिया, सोने के सिक्के और अन्य बहुमूल्य सामान सहित पासपोर्ट और जमीन की रजिस्ट्री भी चुरा ली। पीड़ित जब वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। तिजोरी भी गायब थी। आशीष ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है। थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया, मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

 

 

 

 

 

सेंध लगाकर घुसे चोर, 41 हजार नकद सहित जेवर चोरी

वहीं मनगवां थाना क्षेत्र के जोरौट गांव में चोरों ने एक परिवार को निशाना बना लिया और लाखों के जेवरात सहित नकद रकम चुरा ली। रात में खाना खाकर सोने गए कृपाशंकर पाण्डेय के परिवार को सुबह घटना का पता चला। बदमाशों ने घर के अंदर सेंध लगाकर 41,500 रुपए नकद और महिलाओं के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

 

 

 

 

सूने घर से जेवर चोरी

गढ़ थाने के घूमा गोदइया नाला निवासी रामसुंदर प्रजापति के सूने घर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित 26 नवबर को वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने परिवार सहित चंदई चला गया था। इस दौरान चोरों ने उनके सूने घर में घुसकर पेटी में रखे जेवर पार कर दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button