Rewa news:सतना से गिरफ्तार हुआ आरोपी अब ग्राहकों की तलाश!

0

Rewa news:सतना से गिरफ्तार हुआ आरोपी अब ग्राहकों की तलाश!

 

 

 

 

 

 

 

अवैध हथियारों के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

सतना से गिरफ्तार हुआ आरोपी, अब ग्राहकों की तलाश

रीवा . अवैध हथियारों की आपूर्ति के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी रीवा पुलिस अब ग्राहकों तक पहुंचने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गई है। सिविल लाइन पुलिस ने दो आरोपियों आकाश गौतम और अंशु उर्फ प्रखर शुक्ला को गिरफ्तार करने के बाद अब उनके द्वारा हथियार खरीदने वालों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने सतना जिले से एक और आरोपी वीरेश पांडेय को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई।

 

 

 

 

 

 

 

आरोपी वीरेश ने सप्लायरों से यह पिस्टल खरीदी थी, जिसे उसने छिपाकर रखा था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पिस्टल और कट्टा सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपियों ने कई अन्य लोगों को अवैध हथियार बेचे थे, जिनकी अब पुलिस तलाश कर रही है। इस बड़े ऑपरेशन में पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। अब पुलिस का ध्यान उन ग्राहकों पर है, जो इन हथियारों का उपयोग कर सकते हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.