रीवा

Rewa MP: दूल्हा दुल्हन को पहनाने वाला था वरमाला तभी धमक पड़ी दूल्हे की प्रेमिका, फिर जो हुआ देखिए पूरी खबर।

Rewa MP: स्टेज पर बैठे थे दूल्हा दुल्हन तभी जयमाला के दौरान धमक पड़ी दूल्हे की प्रेमिका, फिर जो हुआ देखिए पूरी खबर।

 

बिना दुल्हन के लौटी बारात,थाने में हुआ समझौता, रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र की है घटना,

रीवा। जिले में बीते दिनों एक शादी समारोह चल रहा था बारातियों का खूब स्वागत सत्कार हुआ और द्वार पूजा के बाद ऐसा कुछ हुआ कि बरती और घरती दोनों पक्ष भौंचक्का हो गए पूरा मामला समान थाना क्षेत्र के गडरिया का है जहां बारात आई थी रीति रिवाज के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम चल ही रहा था और स्टेज पर दूल्हा बैठा था दुल्हन की आने का इंतजार हो रहा था तभी दुल्हन स्टेज पर पहुंचती है और जैसे ही वरमाला पहनाने की बारी आई तभी दूल्हे की प्रेमिका भी आ पहुंची और प्रेमिका को देख दूल्हे के माथे से ठंडा में भी पसीना छूटने लगा। और चेहरा इधर-उधर छुपाने लगा लेकिन दूल्हे की प्रेमिका सीधे स्टेज पर जाकर दुल्हन से बोलती है कि इस लड़के ने हमसे शादी का वादा करके साथ में रहने का वादा किया था और हम दोनों पिछले कई वर्षों से एक साथ रिलेशन में है।

लड़की की यह बात सुनकर वैवाहिक कार्यक्रम में सन्नाटा पसर गया लोग खुसुर-फुसुर करने लगे और दूल्हे के बाजू में बैठी दुल्हन भी हक्का-बक्का हो गई इस दौरान दूल्हे की प्रेमिका ने जमकर हंगामा किया यह सब देखते ही कन्या पक्ष के लोगों ने जिन बारातियों का पहला फूल माला और अबीर लगाकर स्वागत किया अच्छे-अच्छे पकवान खिलाए वही घराती बारातियों को घेर कर उन्हें बंधक बना लिया इतना ही नहीं कन्या पक्ष के लोगों में इस घटना से इतनी नाराजगी देखी गई की दूल्हे को रस्सी से बांध दिया गया और पुलिस को सूचना दी गई। जहां मौके पर समान थाना पुलिस पहुंची और दोनों पक्ष को शांत करते हुए पहले मामले को सुना समझा और फिर सुलह का रास्ता निकाला।

बारातियों को पुलिस ने सुरक्षित अपने अभिरक्षा में लिया और फिर समझाइश देकर छोड़ दिया इस बीच दुल्हन के परिजनों ने दूल्हा पक्ष को शादी से पहले जो भी दहेज और सामान दिया था सब कुछ वापस कराया गया बारात गुढ़ क्षेत्र से आई थी पुलिस की समझाइए इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोग शांत हुए और दूल्हे की प्रेमिका के साथ दूल्हे का विवाह कराया गया इस पूरे नाटक की घटना के बाद पर पक्ष के लोगों ने उसकी प्रेमिका को बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है।

इसे भी पढ़िए 👇

Rewa MP: यहां भ्रष्टाचार की जांच में हो जाता है भ्रष्टाचार, कहां दफ़न हो गयी HNBC घोटाले की फाइल,,?

Rewa MP: यहां भ्रष्टाचार की जांच में हो जाता है भ्रष्टाचार, कहां दफ़न हो गयी HNBC घोटाले की फाइल,,?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button