Mauganj news:परिवार के साथ ही समाज की भी करें चिंता मऊगंज पुलिस अधीक्षक
Mauganj news:परिवार के साथ ही समाज की भी करें चिंता मऊगंज पुलिस अधीक्षक
सामुदायिक पुलिस प्रशिक्षण कार्यशाला
मऊगंज. पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अंकिता सूल्या की अध्यक्षता में जिलेभर के थाना प्रभारियों की मौजूदगी में एक दिवसीय सामुदायिक पुलिस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में अयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षक सुमित सिंह और सुरेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी ने पुलिसकर्मियों का मागदर्शन किया। कार्यशाला में प्रशिक्षक सुमित सिंह ने बताया कि बचपन से लेकर बुढ़ापे तक विविध सामाजिक समस्याये आती हैं। जिनसे मानव जीवन को धैर्य और साहस पूर्ण निपटना होता है। कहा कि अपने परिवार में बच्चों के साथ केयरफुल रहकर समाज की भी चिंता करें। वहीं एसडीओपी सूल्या ने कहा कि मानवता की सेवा ही नारायण सेवा है। कहा कि हिंसा की रोकथाम के लिए एनजीओ प्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर ग्राम स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। कार्यशाला में अहिंसा वेलफेयर सोसायटी, समग्र जन चेतना समिति, त्रिवेणी बहुद्देशीय जन कल्याण संस्था के प्रतिनिधि के अलावा रामरतन मिश्रा अन्य मौजूद रहे।