Rewa news:ऑडिटोरियम की बाउंड्रीवाल तोड़ने पर जताई आपत्ति!
Rewa news:ऑडिटोरियम की बाउंड्रीवाल तोड़ने पर जताई आपत्ति!
निगम आयुक्त को लिखा पत्र
रीवा . शहर के सिरमौर चौराहे के पास स्थित कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम की बाउंड्रीवाल का एक हिस्सा गिरा दिया गया है। इस मामले को लेकर मेयर इन काउंसिल के निर्माण विभाग के प्रभारी धनेन्द्र सिंह बघेल ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम के पीछे की दीवार तोड़ दी गई है और वहां वाहन पार्किंग स्थल भी बनाया गया है, जहां अटल पार्क में आने वाले लोग अपने वाहन पार्क करते हैं। धनेन्द्र ने सवाल उठाया है कि यह पार्किंग स्थल ऑडिटोरियम के लिए है या अटल पार्क के लिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऑडिटोरियम का रखरखाव आउटसोर्स पर किया जा रहा है, जहां शर्तें निर्धारित की गई हैं कि यहां विवाह कार्यक्रम नहीं होंगे, लेकिन शर्तों के विपरीत कार्यक्रम हो रहे हैं। इस मामले में नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी गई है।