Rewa news:कृषि महाविद्यालय पहुंचे पूर्व महानिदेशक आइसीएआर!
Rewa news:कृषि महाविद्यालय पहुंचे पूर्व महानिदेशक आइसीएआर!
शोध परियोजनाओं की ली जानकारी
रीवा . पूर्व महानिदेशक आईसीएआर नई दिल्ली और प्रयात कृषि वैज्ञानिक डॉ. पंजाब सिंह ने कृषि महाविद्यालय रीवा का दौरा किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया। डॉ. सिंह ने भारत में कृषि के परिदृश्य और इसके भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कॉलेज स्टाफ और वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कृषि महाविद्यालय और केवीके रीवा में चल रहे शोध कार्यों की सराहना की। डॉ. सिंह ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों और प्रयोगशालाओं का दौरा किया, जहां उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं पर हो रहे शोध कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरके तिवारी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. अखिलेश कुमार ने किया। इस दौरान डॉ. सिंह ने कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और अनुसंधान कार्यों को लेकर सकारात्मक विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. एके पांडेय, डॉ. टीके सिंह, डॉ. आरके तिवारी, डॉ. आरपी जोशी, डॉ. वीके सिंह, डॉ. एसएम कुरुमवंशी, संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।