Rewa news:ब्रिगेडियर ने कैडेट्स को एनडीए में प्रवेश के लिए किया प्रेरित!
Rewa news:ब्रिगेडियर ने कैडेट्स को एनडीए में प्रवेश के लिए किया प्रेरित!
सैनिक स्कूल में भ्रमण कार्यक्रम
रीवा . सैनिक स्कूल रीवा में ब्रिगेडियर टी सुरेश, कमांडेंट सिंगनल ट्रेनिंग सेंटर का स्वागत किया गया। वे पहले सैनवा स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे, फिर विद्यालय के मानेकशा सभागार में विशेष सभा का आयोजन किया गया।
सभा में ब्रिगेडियर टी सुरेश ने कैडेट्स से संवाद करते हुए उन्हें एनडीए में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने रक्षा सेवा के तकनीकी विभाग में करियर की संभावनाओं पर भी विस्तृत जानकारी दी। ब्रिगेडियर ने कैडेट्स द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर देकर उनका ज्ञानवर्धन किया। इस अवसर पर कर्नल अविनाश रावल, प्राचार्य सैनिक स्कूल ने ब्रिगेडियर टी सुरेश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभा में लेफ्टिनेन्ट कर्नल एपीएस भुल्लर, स्क्वाड्रन लीडर सीएच त्रिलोक कुमार, डॉ. आरएस पाण्डेय सहित शिक्षकगण, कर्मचारी और कैडेट्स भी मौजूद रहे।