Rewa news:समस्या निवारण शिविर मौके पर स्वीकृत किए गए कई कार्य!

0

Rewa news:समस्या निवारण शिविर मौके पर स्वीकृत किए गए कई कार्य!

 

 

 

 

 

 

 

पानी की समस्या का मौके पर समाधान

रीवा . नगर निगम द्वारा नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए वार्ड 27 पुराने पुलिस चौकी भवन बिछिया रीवा में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निगमायुक्त सौरभ वानखेड़े ने आम जनता की मांग पर तत्काल 3 निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी। शिविर में पहुंचे लोगों ने सिंधी धर्मशाला के बगल में नाली, चौरसिया नर्सिंग होम के पास पुलिया निर्माण कराने की मांग की थी। आयुक्त नेे मौके पर मौजूद उपयंत्रियों को स्टीमेंट बनाकर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। शिविर में 21 आयुष्मान कार्ड, 13 केवायसी, 16 पथ विक्रेताओं के पंजीयन किये गये। साथ ही संबल योजना एवं कल्याणी, वृद्धा पेंशन एवं खाद्यान्न पर्ची में नाम जोड़े जाने के लिए आवेदन प्राप्त किये गए। पानी की समस्या को लेकर पहुंचे लोगों की शिकायत पर निगमायुक्त द्वारा वर्तमान पेयजल लाइन को 100 मीटर और बढ़ाकर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान ही नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने पहुंचकर लोगों की समस्याओं को जाना एवं निराकृत किये जाने की बात कही। वार्ड पार्षद मनीष नामदेव, कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, उपायुक्त दीपक पटेल, सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी मुरारी कुमार, राजस्व अधिकारी नीलेश चतुर्वेदी सहित अन्य मौजूद रहे। अगला शिविर छह दिसंबर को वार्ड तीन के दीनदयाल धाम पार्क में आयोजित किया जाएगा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.