Rewa news:सुसाइड नोट लिख महिला फंदे पर झूली, पति समेत चार पर केस दर्ज!
मनगवां कस्बे में हुई घटना
रीवा . मनगवां निवासी एक नवविवाहिता पूजा मिश्रा ने सुसाइड नोट लिखकर अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें पूजा ने अपने पति रजनीश उर्फ झल्ला मिश्रा और ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
पूजा की शादी चार साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। परिवार का कहना है कि शादी के समय पर्याप्त दहेज दिया गया था, लेकिन ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे थे। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।