Rewa news:आइजी, कलेक्टर-एसपी को लगाया झंडा!
रीवा . शहीद सैनिकों के शौर्यपूर्ण बलिदान को याद करने तथा उनके परिवार के कल्याण के लिए सक्रिय योगदान करने के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस आयोजित किया गया। लेफ्टि. कर्नल सेवानिवृत्त पी. गंगा ने बताया कि 7 दिसंबर को अवकाश होने के कारण यह कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। झंडा दिवस के अवसर पर आईजी एमएस सिरकवार, कलेक्टर प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को झण्डा लगाया गया। पी. गंगा ने बताया कि जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं, कार्यालयों को झण्डे वितरित किये गये हैं ताकि वे राशि का योगदान कर शहीद सैनिकों एवं सेवारत तथा भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं परिजनों को आर्थिक मदद कर सकें।