Rewa news:सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की बैठक!
Rewa news:सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की बैठक!
किसानों को खाद-कीटनाशक की कमी नहीं होनी चाहिए
रीवा . जनपद पंचायत मऊगंज के सभागार में सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति की सभापति डॉ. संगीता शर्मा ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को खाद-बीज, कीटनाशक की कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही धान खरीदी के लिए बारदाना सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
इस दौरान सहकारिता विभाग, फूड विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ 15 सूत्रीय एजेंडे को लेकर संकल्प पारित किया गया। सभापति डॉ. शर्मा ने किसानों के हित में कृषि विभाग से मानक बीज उपलब्धता और सहकारी समितियों को खाद उपलब्धता के लिए निर्देश दिए। वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक में सदस्य पुष्पा पटेल, देवेन्द्र शुक्ल, प्रमोद जायसवाल, उपायुक्त सहकारिता लेखराम दिवेदी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय जिला महाप्रबंधक सहकारिता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।