रीवा
Rewa news:सरपंच के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा रायल राजपूत संगठन!

Rewa news:सरपंच के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा रायल राजपूत संगठन!
गढ़ थाने के टिकुरी 32 गांव का मामला
रीवा . रायल राजपूत संगठन ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर गढ़ थाने के ग्राम पंचायत टिकुरी 32 के सरपंच महेश साकेत पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
संगठन ने कहा कि सरपंच गांव में विद्वेष फैलाकर लोगों को हरिजन एक्ट के तहत फंसाने की धमकी देकर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। सरपंच ने ब्राहण के खेत की फसल कटवा दी और ओमप्रकाश सिंह की जमीन से रोड निकाल दिया। जब ओमप्रकाश ने प्रशासन से शिकायत की, तो हमला करने की कोशिश की थी। इसके बाद सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। सिरमौर न्यायालय से जमानत मिलने के बावजूद मई में फिर से धमकाया। संगठन ने एसपी से मामले की जांच कर सत कार्रवाई की मांग की है।