Rewa news:बटवारा केवल ट्रेस नक्शे से ही किया जाए, नजरी नक्शे से नहीं: कलेक्टर
समीक्षा : लंबित प्रकरणों का करें शत-प्रतिशत निराकरण
रीवा. कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व महाभियान की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाए और सीमांकन व नक्शा तरमीम के प्रकरण प्रतिदिन निपटाए जाएं। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कोई भी आदेश लागू करने में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, और जिमेदारी राजस्व अधिकारियों की है। बैठक में कलेक्टर ने नामांतरण के 324 शेष प्रकरणों और बंटवारे के लंबित मामलों को समय सीमा में हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बटवारा केवल ट्रेस नक्शे के आधार पर किया जाए, नजरी नक्शे से नहीं। इसके अतिरिक्त, 34 शेष अभिलेख दुरुस्तीकरण प्रकरणों को शीघ्र हल करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने साइबर तहसील के लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाने का आदेश दिया और कहा कि कार्य में ढिलाई करने वालों का वेतन रोका जाएगा। सिरमौर और सेमरिया क्षेत्रों में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सुधार के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मोबाइल ऐप के उपयोग पर भी जोर दिया और सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों को दो दिनों में निपटाने का आदेश दिया।