रीवा

Rewa news:जहां से रेल नहीं चलती थी वहां अब हवाई जहाज भर रहे उड़ान : डॉ. मोहन यादव

Rewa news:जहां से रेल नहीं चलती थी वहां अब हवाई जहाज भर रहे उड़ान : डॉ. मोहन यादव

 

 

 

 

 

 

 

रीवा की उद्यम इकाइयों का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल किया शिलान्यास-लोकार्पण

रीवा. नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करते हुए मुयमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्चुअल माध्यम से रीवा और सिंगरौली जिले में 199 करोड़ 43 लाख रुपए के निवेश के साथ उद्यमों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुयमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से रीवा में ग्राम छिजवार में पाली बैग उद्योग लगाने वाले राहुल द्विवेदी तथा मऊगंज में ब्राउन आइल का उद्यम लगाने वाले लालजी गुप्ता से संवाद भी किया।

 

 

 

 

 

 

 

इस दौरान सीएम ने कहा, रीवा और सागर जैसे जिलों में एक समय ऐसा भी था जब कोई भी उद्योगपति उद्यम लगाने के लिए सोचता ही नहीं था। रीवा में मेरी ससुराल है, जहां पहुंचने के लिए एक समय सतना रेलवे स्टेशन से उतरकर रीवा जाना पड़ता था। रीवा में अब रेल, फोरलेन हाइवे, बाणसागर की नहरें सहित अधोसरंचना की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। कहा कि जहां से ट्रेन नहीं चलती थी वहां से अब रोज हवाई जहाज उड़ान भर रहे हैं। मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा का सबसे अधिक लाभ रीवा के मरीजों ने उठाया है।

 

 

 

 

 

समारोह में विधायक नरेन्द्र प्रजापति, जिपं अध्यक्ष नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, जिला पंचायत की उद्योग समिति की अध्यक्ष संगीता शर्मा, कलेक्टर प्रतिभा पाल, क्षेत्रीय संचालक औद्योगिक विकास निगम यूके तिवारी, जिला महाप्रबंधक उद्योग जेपी तिवारी सहित उद्यमी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

इन उद्यमों का शिलान्यास व लोकार्पण
समारोह में सिंगरौली जिले में ग्राम पीडरताली में 131.43 करोड़ रुपए की लागत से कोलवाशरी निर्माण, उद्योग विहार रीवा में मेसर्स जनगुरु फूड इंडस्ट्री द्वारा चार करोड़ रुपए की लागत से आइसक्रीम प्लांट, छिजवार में एचडीपी बैग पॉलीबैग निर्माण इकाई लागत 35 करोड़ रुपए व मऊगंज जिले के पटेहरा में 8 करोड़ रुपए की लागत से राइस मिल निर्माण का शिलान्यास किया गया। वहीं ग्राम जोगिनहाई में तीन करोड़ रुपए की लागत से बनी सर्जिकल काटन यूनिट, ग्राम पहडिय़ा में चार करोड़ की लागत से राइस मिल, मऊगंज के ग्राम महुगडा में 14 करोड़ रुपए से लगाई गई ब्राउन ऑयल बनाने की फूड प्रोसेसिंग यूनिट का लोकार्पण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button