रीवा
Mauganj news:एसडीओपी ने छात्रों को साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ाया!

Mauganj news:एसडीओपी ने छात्रों को साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ाया!
आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम
नईगढ़ी . अहिंसा वेलफेयर सोसायटी मऊगंज ने जागरूकता अभियान हम होंगे कामयाब के तहत नईगढ़ी अंतर्गत खर्रा हायर सेकेण्डरी स्कूल में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। मुय अतिथि एसडीओपी अंकिता सूल्या ने सामाजिक गतिविधियों में घरेलू हिंसा और उसके बचाव पर विशेष जानकारी दी। साथ ही बताया बाल विवाह एक समाजिक हिंसा बाच्चियों की जिंदगी को नष्ट करती हैं। बाल विवाह को समाज से पूर्णत: मुक्त करना चाहिए जिससे जीवन सुखमय हो सकें। उन्होंने बच्चों को साइबर सेल से जुड़े सभी सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी दी। संचालन समन्वयक सुरेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी ने ने किया।