Mauganj news:कार के बोनट में 9.3 किलो गांजा किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार!
Mauganj news:कार के बोनट में 9.3 किलो गांजा किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार!
मऊगंज पुलिस की कार्रवाई, उड़ीसा से छिपाकर ला रहे थे तस्कर
रीवा . तस्कर उड़ीसा से कार के बोनट में छिपाकर गांजा ला रहे थे। मऊगंज पुलिस ने शुक्रवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। पुलिस ने दो तस्करों को गिरतार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
मऊगंज पुलिस रात में कस्बे में वाहन चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान एक कार को रोका गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो नबर प्लेट में गड़बड़ी मिली। संदेह होने पर पुलिस ने कार का बोनट खोला, जहां गांजा छिपाने के लिए विशेष तहखाना तैयार किया गया था। इस तहखाने से 9.3 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार सवार नरेश वर्मा पिता मोहनलाल वर्मा निवासी नयापुरा महोबा यूपी व विपिन पाण्डेय पिता गायत्री प्रसाद पाण्डेय निवासी राजापुर चौबरा प्रयागराज को गिरतार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने उड़ीसा से गांजा लोड किया था और वह इसे प्रयागराज ले जा रहे थे। एक अन्य आरोपी कार में सवार था, जो चेकिंग के दौरान चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस आरोपियों से अन्य तस्करों और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।
कार किया मोडीफाइ
आरोपियों ने कार को मोडीफाई किया था। आमतौर पर तस्कर डिग्गी या बैठने की जगह में गांजा छिपाते थे, लेकिन इस बार तस्करों ने इंजन के पास का केबिन तैयार किया था। कार उड़ीसा पासिंग थी और आरोपियों ने पहले छत्तीसगढ़ में कार पर सीजी नंबर की फर्जी नबर प्लेट लगाई और फिर मप्र में प्रवेश किया।
गांजा अन्यत्र डिलेवरी करने की आशंका
पुलिस ने तलाशी के दौरान कार से 9.3 किलो गांजा बरामद किया। संदेह है कि आरोपियों ने और गांजा कहीं और छिपा या डिलीवर किया है। आमतौर पर तस्कर उड़ीसा से एक क्विंटल से अधिक गांजा लेकर आते हैं, इसलिए पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।