Mauganj news:जनपद पंचायत नईगढ़ी में सरपंचों को दिया प्रशिक्षण!
Mauganj news:जनपद पंचायत नईगढ़ी में सरपंचों को दिया प्रशिक्षण!
नईगढ़ी . जनपद पंचायत नईगढ़ी में ग्राम विकास योजना एवं मनरेगा लेबर बजट का प्रशिक्षण जनपद पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता कुंजबिहारी तिवारी की उपस्थिती में सीइओ कल्पना यादव एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनीस पाण्डेय द्वारा सरपंचों को प्रशिक्षण दिया गया। सीइओ ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा ग्राम विकास योजना को नौ थीमों में कार्य करने के लिए निर्देश प्राप्त हैं। जिसमें गरीबी मुक्त, बाल हितैषी, स्वस्थ्य गांव, स्वच्छ गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, आत्म निर्भर, समजिक न्याय संगत, सुशासन एवं महिला हितैषी समिलित हैं। कोई भी पंचायत इन नौ थीमों में से किसी एक अथवा अधिकतम दो थीमों पर काम कर सकती हैं। 15वें वित्त की राशि में से 60 प्रतिशत जल वा स्वच्छता में जिसमें 30 प्रतिशत जल में और 30 प्रतिशत स्वच्छता में जबकि 40 प्रतिशत अधोसंरचना में खर्च की जाएगी।